Gonda

Apr 16 2024, 19:26

बालू से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 69 हजार का लगाया जुर्माना

गोण्डा। जनपद के खनन विभाग द्वारा बालू से लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया। स्वीकृत क्षमता से अधिक बालू का परिवहन करने की पुष्टि होने पर करीब 69 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। खान अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.30 बजे गोण्डा-लखनऊ रोड पर जनपद बाराबंकी से आते हुए दो ट्रकों को रोका गया।

ट्रकों में बालू मिली। पड़ताल के दौरान पता चला कि यह बालू जनपद बाराबंकी में घाघरा नदी तल में स्वीकृत पट्टे से लाई गई है। हालांकि, जांच में ट्रक संख्या यूपी77टी9812 में बिना अभिवहन पास के ही बालू का परिवहन किए जाने की पुष्टि हुई। वहीं, दूसरे ट्रक निर्धारित मात्रा से अधिक साधारण बालू का लोड पाया गया। दोनों वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया।

खान अधिकारी ने बताया कि वाहन स्वामी तिलकराम ने पहले ट्रक के लिए 36,700 रुपये और दूसरे ट्रक के लिए 32,410 रुपये का जुर्माना जमा भी करा दिया है।

Gonda

Apr 16 2024, 19:24

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक निलंबित

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अगुवाई में जिला प्रशासन गोण्डा निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को कराने हेतु प्रतिबद्ध है। जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इसके उल्लंघन पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही भी कर रहा है। 

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एक और मामले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया गया है। इन प्रधानाध्यापक के एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार प्रसार में शामिल होने की पुष्टि हुई है। 

इस कार्यवाही के साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला प्रशासन जनपद में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इनमें, किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।  

मामला छपिया के ग्राम पंचायत बखरौली का है। भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में छपिया के ग्राम पंचायत बखरौली के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा पर लोकसभा चुनाव में एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के आरोप लगाए गए थे। जिलाधिकारी द्वारा इन आरोपों की जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद निलंबन की कार्यवाही की गई है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक का यह कृत्य आदर्श निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन/ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के वितरीत है। सरकारी सेवक कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किया गया है। 

     उन्होंने बताया कि अरुण कुमार वर्मा को निलंबित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस पूरे की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतांजली तिवारी को सौंपी गई है।

Gonda

Apr 16 2024, 18:44

ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

नवाबगंज (गोंडा) ।रामनवमी के मद्देनजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह कहोबा चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह की अगुआई मे गोंडा अयोध्या सीमा पर बसे महेशपुर गांव के गलियों व अन्य स्थानों पर ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित रेलवे पुल के पास से ड्रोन द्वारा अयोध्या गोंडा सीमा की निगरानी की गई इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह कहोबा चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह अपने हमराहियो साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस ड्रोन के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि रामनवमी के मद्देनजर जनपद और अयोध्या की सीमा पर बसा महेशपुर गांव है जिसमे रेलवे पुल ओवरब्रिज सहित अन्य स्थानो की ड्रोन से निगरानी की गई है सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ हो इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कडी निगरानी की जा रही है।

Gonda

Apr 16 2024, 18:43

मेरा गोंडा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान

गोण्डा । जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो एवं आई.एम.ए के सचिव डॉक्टर डीके राव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जनपद के केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन गोंडा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आगामी 20 मई,2024 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए कर रहे है जागरूक।

इसी क्रम में विगत 30 मार्च, 2024 से जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन तरह तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। वहीं आपको बताते चलें कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर संवाद कार्यक्रम, युवा संवाद कार्यक्रम, गोंडा मतदान लीग (क्रिकेट), उद्यमी समागम संवाद कार्यक्रम से लेकर विद्यालयों के छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता के रूप में तमाम अन्य कार्यक्रम जनपद में मतदाता जागरूकता को लेकर किया जा रहा है।

इसी प्रकार मंगलवार को मतदाता जागरूकता बैनर के साथ शहर में एक संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनमानस को आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य किये हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि अब जनपद में यह कार्यक्रम जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो के नेतृत्व में निरन्तर जनपद के सभी मेडिकल स्टोरों एवं संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन तिवारी, चेयरमैन सतनाम प्रजापति, संरक्षक मनोज कैश्वार,

कोषाध्यक्ष नवनीत सिंहल, उप कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, रवि मोदी सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 16 2024, 16:50

चमदई नदी के पुल की रेलिंग से लटका मिला युवक का शव

वजीरगंज(गोण्डा)। थानाक्षेत्र के तुर्काडीहा बाजार निवासी एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में चमदई नदी के पुल की रेलिंग से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।शव के पास ही उसकी बाईक व मोबाइल तथा पुल के नीचे एक बारह बोर का अवैध तमंचा भी मिला है।

परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया। बहरहाल पुलिस जहां इस घटना में आत्महत्या की संभावना जताते हुए जांच कर रही है वहीं मृतक की पत्नी ने अपने एक पटीदार व आस-पास के उसके कई साथियों पर सीधे हत्या का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तुर्काडीहा बाजार में ज्वेलरी व बर्तन की दुकान चलाने वाले संजय सोनी पुत्र बब्बन बीते सोमवार की शाम अपनी पत्नी से यह कहकर कि,वह मनकापुर बाजार में दुकान का सामान लेने के लिये जा रहा है ,जिसे लेकर वह कुछ घंटों में वापस घर आ जायेगा । आखिरी बार करीब रात 9 बजे पत्नी से बात कर उसे बताया कि,वह बगैर सामान लिये घर वापस आ रहा है ।उसके बाद जब वह काफी देर बाद तक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने फिर फोन लगाया लेकिन उधर से घंटी बजती रही पर फोन नहीं उठा।रात भर पत्नी मृतक संजय का इंतजार करती रही।

सुबह करीब छह बजे किसी राहगीर द्वारा उसे इस घटना की जानकारी मिली ,इस पर उसने इसकी जानकारी पास के बनकटवा गांव में रहने अपने अन्य परिजनों को दी। जिस पर झिलाही बाजार में रहने वाले मृतक के भाई मिश्रीलाल ने वजीरगंज पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस व तरबगंज क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या की संभावना जताई गई है। वहीं मृतक की पत्नी बिंदू सोनी नें अपने पटीदार सनी सोनी पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर पर उसका पचास लाख का माल गिरवी रखने व उसे न छोड़ने का विरोध करने पर उसके पति को संतराम पुत्र शिवकुमार ,बृजेश उर्फ पप्पू व साथियों की मदद से जान से मार डालने का आरोप लगाया है।जिसमें से पुलिस द्वारा तीन नामजदों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।बहरहाल फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में साफ हो सकेगा कि संजय की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या है।

Gonda

Apr 16 2024, 16:13

मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

मनकापुर(गोंडा)। सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया।

सोमवार को आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रभारी सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता व सुपरवाइजर सुनीता सिंह के नेतृत्व में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान को लेकर स्वीप योजना अन्तर्गत मतदाता जागरुकता व सहभागिता के लिए ब्लाक परिसर से तहसील मुख्यालय तक हाथो में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर आगामी लोक सभा चुनाव में बढ चढ कर मतदान करने और अन्य लोगो को भी पहले मतदान फिर जलपान कराने के लिए प्रेरित किया।

तहसील परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने परिसर में घूम कर अधिवक्ताओ व आये हुए वादकारियों को भी जागरूक करते हुए सभी को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तहसील परिसर में जागरूकता अभियान में उपजिलाधिकारी यसवंत राव,तहसीलदार सत्यपाल, ब्लाक कोर्डिनेटर लालमनि व तमाम आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रही।

Gonda

Apr 15 2024, 18:25

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के चचेरे भाई कुंवर विक्रम सिंह का मनवर नदी के तट पर किया अंतिम संस्कार

गोण्डा। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के चचेरे भाई कुंवर विक्रम सिंह का मनवर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

मंगल भवन से हजारों की संख्या में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के साथ हजारो की संख्या लोग विक्रम भैया अमर रहे के नारे लगाते हुए मंगल भवन से मनकापुर कोट होते हुए उनका पार्थिव शरीर शमशान मनवर घाट के तट पर पहुंचा। मनवर तट पर पार्थिव शरीर को छोटे चाचा कुवर अतुल कुमार सिह ने विधि विधान के साथ मुख्य अग्नि नम आंखो से दिया शोका कुल राज परिवार की महिलाओ ने मंगल भवन पहुंच का ढाढश दिया कुंवर विक्रम सिह की बडी बहन शिवाली सिह ने घाट पर कंथा दिया कुंवर विक्रम सिह की बडी बहन शिवाली सिह बहनोई प्रवीन सिह राजस्थान के जो जोधपुर चचेरी बहन मनीषा सिह दुबई से अर्पिता सिह हरियाणा के गुणगांव व ननिहाल नेपाल के कृष्णा नगर से मामा व मामा के लड़के शैलज सिह अभिषेक सिह दाह संस्कार मे आये वही बिहार प्रांत के कुरुशैला के राज परिवार राजा प्रवेश सिह अपने परिजनो के साथ दुःखद क्षण में आये दाह संस्कार में राजा आनंद सिह विघायक रमा पति शास्त्री राम प्रताम वर्मा विनय कुमार द्विवेदी प्रभात वर्मा पूर्व विधायक राम विशुन आजद ब्लाक प्रमुख जगदेव चौ छरी जर्नादन वर्मा राकेश सिह संजय मोदनवाल श्रवण शुक्ला जर्नादन तिवारी अकील चच्चा संग्राम सिह अतुल पान्डेय ललित सिह सोनू खान के केके सिह कुक्कू चोपडा आदि लोग मौजूद रहे।

Gonda

Apr 15 2024, 18:24

पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्रके विभिन्न देवी मदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

नगर के प्रसिद्ध पूर्वीन देवी मंदिर व भोलिया बाबा स्थित देवी मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं महिलाओं और बच्चों ने मां कालरात्रि के स्वरूप की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। नवरात्र महोत्सव के तहत क्षेत्रके प्रसिद्ध देवी मंदिर केशरीगंज पर युवा दुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद् भागवतकथा एवं रासलीला में पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

श्रीमद् भागवतकथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने रुक्मणी विवाह का सुंदरवर्णन करते हुए कहा कि प्रभु तो अंतर्यामी हैं उनसे कुछ भी छिपा हुआ नहीं है, वह कण-कण में व्याप्त है, इसलिए प्रत्येक को अपना कर्तव्य कर्म करते रहना चाहिए और दुर्लभ मानव शरीर की परम गति मोक्ष के लिए प्रभुका ध्यान करना चाहिए।

इस मौके पर रात्रि वेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकियों का भव्य मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। रासलीला में अभिमन्यु वध के नाटक का मंचन किया गया।

Gonda

Apr 15 2024, 18:22

गेहूं उत्पादन के मूल्यांकन को लेकर डीएम की उपस्थिति में हुई क्राप कटिंग

गोण्डा। रबी वर्ष-2024 में प्रति हेक्टेयर में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील सदर अन्तर्गत ब्लाक पण्डरीकृपाल के ग्राम महादेव न्याय पंचायत बिशुनपुर बैरिया मेें स्वयं की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराया गया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा। क्राप कटिंग में प्राप्त उत्पादन के आधार पर ही जनपद में गेहूं के उत्पादन का मूल्यांकन किया जाएगा तथा जिले में गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा।

क्राप कटिंग के दौरान उपस्थित अपर सांख्यिकी अधिकारी योगेंद्र चौहान ने बताया कि कुल चार किसानों गौरीशंकर गाटा संख्या-686 में 17.00 किलो ग्राम, हनोमान प्रसाद गाटा संख्या-751 में 18.100 किलो ग्राम, रामाकांत गाटा संख्या-119 में 18.400 किलो ग्राम तथा संतोष गाटा संख्या-803 में 14.800 किलो ग्राम खेत में जिलाधिकारी की उपस्थिति मे क्रॉप कटिंग कराई गई है। ग्राम पंचायत महादेव में गेंहू के फसल की कटाई का प्रयोग, किसान गौरीशंकर के खेत पर 39.42 वर्ग मीटर के मानक क्षेत्र में करवाया गया, जिसमें गेंहू का वजन 17.00 किलोग्राम आया।

क्राप कटिंग का कार्य सदर तहसील गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत महादेव न्याय पंचायत बिशुनपुर बैरिया में कुल चार किसानों के गेहूं के फसल की क्राप कटिंग कराकर गेहूं के उपज की जानकारी की गई।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, अपर संख्यकी अधिकारी योगेंद्र चौहान, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक अकलीम, लेखपाल मस्त राम वर्मा अन्य सहयोगी लेखपाल व ग्राम प्रधान सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 15 2024, 18:21

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के चचेरे भाई कुंवर विक्रम सिंह का मनवर नदी के तट पर किया अंतिम संस्कार

गोण्डा। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के चचेरे भाई कुंवर विक्रम सिंह का मनवर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

मंगल भवन से हजारों की संख्या में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के साथ हजारो की संख्या लोग विक्रम भैया अमर रहे के नारे लगाते हुए मंगल भवन से मनकापुर कोट होते हुए उनका पार्थिव शरीर शमशान मनवर घाट के तट पर पहुंचा। मनवर तट पर पार्थिव शरीर को छोटे चाचा कुवर अतुल कुमार सिह ने विधि विधान के साथ मुख्य अग्नि नम आंखो से दिया शोका कुल राज परिवार की महिलाओ ने मंगल भवन पहुंच का ढाढश दिया कुंवर विक्रम सिह की बडी बहन शिवाली सिह ने घाट पर कंथा दिया कुंवर विक्रम सिह की बडी बहन शिवाली सिह बहनोई प्रवीन सिह राजस्थान के जो जोधपुर चचेरी बहन मनीषा सिह दुबई से अर्पिता सिह हरियाणा के गुणगांव व ननिहाल नेपाल के कृष्णा नगर से मामा व मामा के लड़के शैलज सिह अभिषेक सिह दाह संस्कार मे आये वही बिहार प्रांत के कुरुशैला के राज परिवार राजा प्रवेश सिह अपने परिजनो के साथ दुःखद क्षण में आये दाह संस्कार में राजा आनंद सिह विघायक रमा पति शास्त्री राम प्रताम वर्मा विनय कुमार द्विवेदी प्रभात वर्मा पूर्व विधायक राम विशुन आजद ब्लाक प्रमुख जगदेव चौ छरी जर्नादन वर्मा राकेश सिह संजय मोदनवाल श्रवण शुक्ला जर्नादन तिवारी अकील चच्चा संग्राम सिह अतुल पान्डेय ललित सिह सोनू खान के केके सिह कुक्कू चोपडा आदि लोग मौजूद रहे।